Sunday 11 December 2011

बगैर मान्यता के डिग्रियां बांटता यूपी का आर्किटेक्चर कॉलेज


कॉलेज प्रशासन छात्रों की जिंदगी से खेलने से बाज नहीं आ रहा और अपनी मनमानी लगातार कर रहा है। छात्रों का कहना है कि ‘नो एडमिशन कैटगरी' के बावजूद कॉलेज नये छात्रों का दाखिला कर रहा है। 'नो एडमिशन कैटगरी' मिलने के बाद संस्थान के पास दाखिला देने का अधिकार नहीं बचता है...
लखनऊ से आशीष वशिष्ठ
गौतमबुद्व प्राविधिक विश्वविद्यालय (जीबीटीयू) के फैक्लटी ऑफ़ आर्किटेक्चर, लखनऊ (पूर्ववर्ती गर्वमेंट कॉलेज ऑफ़ आर्किटेक्चर) के छात्रों ने एक बार फिर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छात्रों का कहना है कि विवि प्रशासन की लापरवाही के चलते तकरीबन 300 छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है और वे फैक्लटी को काउंसिल ऑफ़ आर्किटेक्चर, दिल्ली से मान्यता दिलाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment