Saturday, 31 December 2011

'The Times of India' 31st December 2011


From the House of Governor

The Honorable Governor of  Uttar Pradesh- I am totally unaware of the issue.I wonder , if the college is under "no admission category", how it survived all these years.

Sanjay Prasad, Secretary technical education department, to Mukul Singh- Why were you unaware about all this? You will face the music soon.

GB Patnayak, Principal secretory to governor, to Mukul Singh - What is the matter is about?
Give me the exact details of the issue in writing.


Friday, 30 December 2011

Sunday, 11 December 2011

बगैर मान्यता के डिग्रियां बांटता यूपी का आर्किटेक्चर कॉलेज


कॉलेज प्रशासन छात्रों की जिंदगी से खेलने से बाज नहीं आ रहा और अपनी मनमानी लगातार कर रहा है। छात्रों का कहना है कि ‘नो एडमिशन कैटगरी' के बावजूद कॉलेज नये छात्रों का दाखिला कर रहा है। 'नो एडमिशन कैटगरी' मिलने के बाद संस्थान के पास दाखिला देने का अधिकार नहीं बचता है...
लखनऊ से आशीष वशिष्ठ
गौतमबुद्व प्राविधिक विश्वविद्यालय (जीबीटीयू) के फैक्लटी ऑफ़ आर्किटेक्चर, लखनऊ (पूर्ववर्ती गर्वमेंट कॉलेज ऑफ़ आर्किटेक्चर) के छात्रों ने एक बार फिर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छात्रों का कहना है कि विवि प्रशासन की लापरवाही के चलते तकरीबन 300 छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है और वे फैक्लटी को काउंसिल ऑफ़ आर्किटेक्चर, दिल्ली से मान्यता दिलाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।

We will fight for our cause


निकले हैं मैदान में हम, जान हथेली पर ले कर
 अब देखो दम लेंगे हम ,जाके अपनी मंज़िल 

Saturday, 10 December 2011

The truth

This is the document from the official website of AICTE which shows that ,college has affiliation, only for 40 students.a lots of question but no answer .
Here is the link for the same http://www.aicte-india.org/downloads/list_architecture_degree.htm